अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् की कार्यकारिणी बैठक 10 जून को
70वें अधिवेशन की तैयारियों पर होगी विशेष चर्चा देशभर से वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल
अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् की कार्यकारिणी बैठक 10 जून को / 70वें अधिवेशन की तैयारियों पर होगी विशेष चर्चा देशभर से वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल
जे टी न्यूज, पटना:
अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् (अभादप) की नवगठित कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक आगामी 10 जून, 2025 (मंगलवार) को रात्रि 08:30 बजे से परिषद् के अध्यक्ष प्रो. अम्बिका दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मार्च 2025 में छपरा में आयोजित होने वाले 70वें अधिवेशन की तैयारियों पर विचार किया जाएगा। साथ ही कुछ अन्य प्रशासनिक और संगठनात्मक मुद्दों पर भी विमर्श किया जाएगा और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।बैठक में परिषद् के सचिव प्रो. किस्मत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. दिलीप चारण (अहमदाबाद), सहसचिव डॉ. सुधांशु शेखर (मधेपुरा), डॉ. जयंत उपाध्याय (वर्धा), डॉ. कविता भट्ट (श्रीनगर-गढ़वाल), कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार (मुजफ्फरपुर), प्रधान संपादक प्रो. शैलेश कुमार सिंह (पटना), तथा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रजनी सिन्हा (जलगांव), डॉ. अजय कुमार सिंह (राँची), प्रो. श्यामल किशोर (पटना), प्रो. पूर्णेन्दु शेखर (भागलपुर) और प्रो. अवधेश कुमार सिंह (बेगूसराय) अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।परिषद् के सहसचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अध्यक्ष के निदेशानुसार सचिव द्वारा उन्हें बैठक के तकनीकी पक्ष का दायित्व सौंपा गया है, ताकि बैठक की प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो सके।बैठक में सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के माध्यम से परिषद् की आगामी योजनाओं को सफलतापूर्वक अमल में लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है।



