मधेपुरा में अपराधियों का तांडव युवक की गोली मारकर हत्या दहशत में लोग

मधेपुरा में अपराधियों का तांडव युवक की गोली मारकर हत्या दहशत में लोग जे टी न्यूज, मधेपुरा : – बीती देर रातमधेपुरा में अपराधियों ने अभिमन्यु नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।मृतक के भाई ने बताया कि घटना दस बजे रात्रि की है,जब वे पान खाकर खेदन चौक की ओर से घर आ रहे थे उसी वक्त प्रदीप के घर के सामने गोली मारा गया।
बता दें कि मधेपुरा में आए दिन पुलिस को चुनौती देकर अपराधी एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम दे रहा है और पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।ताजा घटना बीती रात्रि कि है जहां मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में अभिमन्यु कुमार नामक युवक को उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई जब वे दस बजे रात्रि में अपने घर के बगल स्थित खेदन चौक पर से पान खाकर घर आ रहे थे।इसी बीच जैसे ही प्रदीप नामक व्यक्ति के घर के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने लगातार दस गोली मारकर फरार हो गया।गोली मारने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़कर हल्ला करते हुए आए और आनन फानन में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहां से भी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सहरसा रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया।मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रवेंद्र भारती दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं, एसपी ने कहा जमीन विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button