हवाई हादसे में काल कवलित हुए यात्रियों के आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना सभा और कैन्डल प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न
हवाई हादसे में काल कवलित हुए यात्रियों के आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना सभा और कैन्डल प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न
जे टी न्यूज, विभूतिपुर/समस्तीपुर: विगत दिन संध्या 6 बजे एयर इंडिया क्रैश और केदार नाथ के लिए हेलिकाप्टर क्रैश में सवार पायलट सहित सवार सभी यात्रियों के दर्दनाक मौत के शिकार सभी मृतकों की आत्मा की शांति हेतु तथा उनके मर्माहत परिजनों को हिम्मत मिले इस हेतु शहिद देवेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट नरहन के सौजन्य से शहीद स्मृति पार्क परिसर में आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता कवि, लेखक विद्वान शिक्षक राज राम महतो ने मृतकों के आत्मिक शांति हेतु कविता से माध्यम अपनी संवेदना जाहिर की.अन्य शामिल लोगों में ट्रस्ट के सचिव सह समाजसेवी सह जे 0 टी 0 न्यूज के स्थानीय पत्रकार विनय कुमार राय , कोषाध्यक्ष सह शिक्षक घनश्याम राय, किसान सलाहकार प्रेम चंद महतो, डॉ रतिश्वर प्रसाद, समाजसेवी राम सागर राय , रितेश कुमार, पंचायत समिति सदस्या चाँदनी देवी, शिक्षक जितेंद्र पासवान, कंचन कुमार, शिक्षक अभिषेक रौशन आदि ने भी अपनी संवेदना प्रकट की . युवा वर्ग में आशीष पटेल ,आयुष, संकित, राजू, अभिभावक मनोज राम भी थे .