सीमा पर शराब की तस्करी विफल – दो तस्कर गिरफ्तार
सीमा पर शराब की तस्करी विफल – दो तस्कर गिरफ्तार 

जे टी न्यूज, जयनगर: 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सी – समवाय जानकीनगर के जवानों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 277/01 के निकट, जो कि भारत की सीमा के लगभग 800 मीटर अंदर (समन्वय – N: 26.657527, E: 86.047644) स्थित है, नियमित गश्ती के दौरान तस्करी का प्रयास विफल किया गया।
जब्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है:
1.किंगफिशर बियर – 71 कैन (प्रत्येक 500 मि.ली.), कुल मात्रा – 31.5 लीटर
2.यामाहा R15 मोटरसाइकिल – 01 नग
3.हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल – 01 नग
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति (भारतीय नागरिक):
1.अभिजीत कुमार यादव, उम्र – 18 वर्ष, पिता – अरुण यादव, ग्राम + पोस्ट – कटैया, थाना – बासोपट्टी, जिला – मधुबनी (बिहार)
2.रौशन यादव, उम्र – 17 वर्ष, पिता – रणवीर यादव, पोस्ट – मलबल, थाना – कलुआही, जिला – मधुबनी (बिहार)
(दूसरे व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र नहीं था, पर पूछताछ में उसने उपरोक्त विवरण दिया।)
यह तस्करी नेपाल से भारत की ओर की जा रही थी। जब्त की गई सामग्री को आगे की विधिक कार्यवाही हेतु थाना बासोपट्टी को सुपुर्द किया गया है।इस संबंध में 48वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि, “एसएसबी” देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। तस्करी, अवैध घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों पर हमारी सतत निगरानी जारी रहेगी।




