जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक में चुनाव पर विमर्श

जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक में चुनाव पर विमर्श
जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक खाजेडीह स्थित एस एमजे काॅलेज के सभागार में गुरुवार को कारी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। संचालन रामकुमार राय ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं का स्वागत पाग व दोपटा से किया गया। बैठक में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, पंचायत अध्यक्ष व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक मीना कुमारी ने कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक शैली के लिए सराहना की। आगामी चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग सरकार के कार्यों से खुश हैं। कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी ने कहा कि बाबूवरही विधान सभा सीट पर लोग जदयू की जीत के पक्षधर हैं। नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस बैठक के बाद बाबूवरही व खजौली प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक होनी है।
मौके पर जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महानारायण राय, जिला युवा अध्यक्ष संतोष साह, रामनरेश चौपाल, प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिनारायण सहनी, हरिओम सिंह, अशोक मंडल, बालदेव मंडल, सगुनलाल राय, चांद कामत, विजय कुमार राम, किशोरी पासवान, केशव सिंह, अशोक कामत, वीरेन्द्र कामत, रामवृक्ष सिंहू, बबिता देवी,गीता देवी, फुले देवी, मंजू देवी, रामसुन्दर सिंह, चन्द्रभूषण राय, दु:खी पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button