घरेलु आपसी विवाद में पुत्रों ने अवैध हथियार से किया पिता की हत्या
घरेलु आपसी विवाद में पुत्रों ने अवैध हथियार से किया पिता की हत्या
जे टी न्यूज, मधुबनी.:-दिनांक-20.06.2025 को समय करीब 05ः00 बजे सुबह बिस्फी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मो0 नौशाद,पिता-मो0 हसन,सा0-नूरचक कोरियानि,थाना-बिस्फी,जिला-मधुबनी को किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सूचना प्राप्त होते ही बिस्फी थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बेनिपट्टी एवम बिस्फी थाना घटनास्थल पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से जांच कराई गई। मृतक के परिवार से पूछताछ के क्रम में पाया गया की घरेलु आपसी विवाद के कारण मृतक के दो सौतेले बेटे एवं उसकी पत्नी द्वारा उसकी हत्या की गई है। मृतक के सौतेले बेटे ने बताया की एक देशी पिस्टल से मैंने ही उनकी हत्या की है।घटनास्थल से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया है।मृतक के दो सौतेले बेटे एवं पत्नी सहित तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,मधुबनी भेज दिया गया है एवं कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.


