पटना में भव्य तरीके से मनेगी अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वी जयंती             

पटना में भव्य तरीके से मनेगी अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वी जयंती

पटना (आर के राय) :   महान स्वतंत्रता सेनानी , राजनेता , पूर्व मंत्री, बिहार सरकार एवं प्रखर समाज सेवी, बाबा-ए-क़ौम स्व० अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वी जयंती दिनांक 1 जुलाई 2025 मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्न से बापू सभागार, गाँधी मैदान , पटना में बिहार स्टेट मोमिन कांफ्रेंस(क्यू) के तत्वावधान में भव्य रूप से मनाया जा रही है ,

यह जानकारी कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं बाबा-ए-क़ौम स्व० अब्दुल कय्यूम अंसारी के पौत्र श्री तनवीर अंसारी ने अपने आवास हुए प्रेस कांफ्रेंस में दी उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में डॉ शकील अहमद, पूर्व मंत्री भारत सरकार, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुख्य सचेतक, विरोधी दल बिहार विधान परिषद्, शकील अहमद खां, नेता, विधायक दल, कांग्रेस, श्री कारी सोहैब, सदस्य बिहार विधान परिषद् श्री सलमान रागिब, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद् डॉ जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व मंत्री, डॉ अनवार अहमद, पूर्व विधायक, श्री खलील अंसारी, पूर्व विधायक, श्री शकीलुज्जमां अंसारी, पूर्व विधायक, श्री कयामुद्दीन अंसारी माले, आरा , आदि मुख्य रूप से भाग लेंगे। इनके अलवा अन्य कई गणमान्य नेतागण, वार्ड एवं पंचायत प्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्तागण एवं बिहार के कोने कोने से भारी संख्या में स्व० अब्दुल कय्यूम अंसारी के चाहने वाले और उनके आदर्शो पर चलने वाले लोगो के आगमन की अपेक्षा है।

कार्यक्रम का प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर घर घर जा कर जनसंवाद एवं पोस्टरों बैनरों के द्वारा किया जा रहा है

इस अवसर पर उन्होंने तमाम जाति, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी वर्गों से उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button