एसडीपीओ ने लदनियां प्रखंड में 24 अक्टूबर को शांतिपूर्ण चुनाव को ले कर एसएसबी पदाधिकारियों के साथ कि बैठक

एसडीपीओ ने लदनियां प्रखंड में 24 अक्टूबर को शांतिपूर्ण चुनाव को ले कर एसएसबी पदाधिकारियों के साथ कि बैठक


जेटी न्यूज मधुबनी।

लदनियां प्रखंड क्षेत्र में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व एवं मतदान के एक दिन बाद तक सीमा सील रहेगा। पंचायत चुनाव के तैयारियों को लेकर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शौर्य सुमन ने विभिन्न एसएसबी कैम्प के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में फ्लैगमार्च निकालने,फ्लैगमार्च में आने वाली संभावित बिन्दुओं पर गहन विमर्श किया गया। मतदान से पूर्व एवं मतदान के एक दिन बाद तक सीमा सील करने,गश्ती बढ़ाने,संवेदनशील क्षेत्र की ओर मार्च करने,संबंधित जोन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों से निपटने आदि के तौरतरीकों पर सहमति बनी। लदनियां प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संवेदनशील बूथों की सूची पदाधिकारियों को सौंपी। मौके पर अरहा कैम्प के इंचार्ज सहायक सेनानायक परमात्मा सिंह,महुलिया के ब्रह्म शर्मा,पिपराही के उप निरीक्षक अंकुश मान,लदनियां कैम्प के एएसाई बबूल बसुनियां समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इसके बाद एएसपी ने चैकीदारों की सामान्य परेड कार्रवाई। तत्पश्चात थाने में बुलाए गए विभिन्न कांडों में जेल से जमानत पर आए। तथा गुंडा पंजी में दर्ज लोगों से पूछताछ की। तथा कई सुझाव भरी चेतावनी दी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर केस दर्ज करने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button