जिला पलूरल्स पार्टी के अध्यक्ष ने लॉकडाउन काल मेओटोचलको की समस्याओं को ले कर डीएम की लिखा पत्र

 मधुबनी।प्लुरल्स पार्टी की मधुबनी जिलाध्यक्षा अनुराधा सिंह ने लॉक-डाउन के कारण जिले भर के ऑटो- चालकों के जीवनयापन में आ रही कठिनाइयों के तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए जिलापदधिकारी मधुबनी को पत्र लिखकर सभी ऑटो-चालकों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है।

डीएम को लिखे पत्र में श्रीमती सिंह ने जिले भर के ऑटो-चालकों के रोजी-रोटी ठप्प हो जाने के कारण उनके जीवनयापन में हो रही कठिनाइयों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉक-डाउन के कारण जिले भर के लगभग 10 हजार ऑटो का परिचालन पूर्णतया ठप्प है और सभी ऑटो-चालकों व उनके परिजनों के सामने भुखमरी का गम्भीर संकट उतपन्न हो गया है,ऐसी स्थिति में यह अति आवश्यक है कि सरकार द्वारा उन्हें अविलंब आर्थिक मदद दिया जाय ताकि वे अपने परिजनों व स्वयं को जीवित रख सकें। श्रीमती सिंह ने कहा है कि ये सभी ऑटो-चालक संगठित क्षेत्र से आते हैं, अतः इन्हें आर्थिक सहायता देने में सरकार को कोई विशेष परेशानी भी नहीं होनी चाहिए इसलिए जिलापदधिकारी महोदय अपने स्तर से सभी ऑटो-चालकों को आर्थिक मदद दिलाने का पहल करें।l

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button