आप ने विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु संगठन में किया फेरबदल
आप ने विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु संगठन में किया फेरबदल
जे टी न्यूज, पटना: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के महासचिव केशव किशोर प्रसाद तथा वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष RTN मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से आम आदमी पार्टी के प्रत्येक जिला का संगठन विस्तार किया है।उन्होंने ने बताया की आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर के साथ जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर पहले से भी कमेटी रही है। लेकिन इसको फिर से चुनाव के मद्देनज़र हमने विस्तार किया है। आने वाली नई कमेटी में पुराने सदस्यों के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जो जमीनी स्तर के साथ राजनीतिक स्तर पर भी बहुत मजबूत थे और उन्होंने पार्टी में जुड़ने की इच्छा जताई थी।आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है जिसमें श्री अजय यादव ने बताया था कि आम आदमी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह संख्या यह बताती है की पार्टी को बूथ स्तर तक बहुत मजबूत होना पड़ेगा और उसी के मद्देनज़र पार्टी ने अपनी जिला इकाइयों का विस्तार करते हुए मजबूत होने का प्रयास किया हैपिछले दिनों बिहार में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह का आगमन हुआ था और संजय सिंह ने बताया था की पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बहुत मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली से बिहार के लोगों को बेघर किया है अब बिहार के लोग बीजेपी को बिहार से बेघर कर उनको सजा देने का काम करेंगे।
गौरतलब यह भी है की आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव बिहार में भी केजरीवाल यात्रा कर जन समूह से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं इस कड़ी में वह मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल की यात्रा कर चुके हैं और अगली कड़ी यानी चौथी यात्रा शाहाबाद और मगध में होगी। यात्रा को लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस कारण आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है।
आभार



