16 जुलाई को पूसा चलो, कुलपति जवाब दो – हिसाब दो आंदोलन की तैयारी पूरी अमित कुमार

राम कुमार

डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उप कुलसचिव( नियुक्ति) महेश हुड्डा को बर्खास्त करने, विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार, नियुक्तियों में धांधली की जांच, पूसा- समस्तीपुर के छात्र- युवाओं के लिए विश्वविद्यालय में होने वाली नियुक्तियों एवं शिक्षा में 50 प्रतिशत सीटों को आरक्षित करने, कुलपति द्वारा अपने पूर्व के कार्यस्थल पर के सहकर्मियों के बेटा, बेटी, दामाद एवं कुलपति की रिश्तेदार ऋचा श्रीवास्तव आदि की विश्वविद्यालय में गलत तरीके से की गई नियुक्ति की जांच करने समेत अन्य मांगो को लेकर 16 जुलाई के पूसा चलो, कुलपति जवाब दो – हिसाब दो आंदोलन की सभी तैयारी भाकपा-माले, आइसा, खेग्रामस, अखिल भारतीय किसान महासभा समेत तमाम जन संगठनों ने पूरी कर ली है। इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि 16 जुलाई के आहूत आंदोलन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की गई है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के चौक- चौराहों, गांवों में जगह- जगह नुक्कड़ सभाएं, प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क के माध्यम से आमजनों को आंदोलन में शामिल होकर सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की है। इस अभियान में माले नेता महेश सिंह, खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button