राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फेयरवेल का आयोजन
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फेयरवेल का आयोजन
जे टी न्यूज़, मुजफ्फरपुर : शहर के गन्नीपुर स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि में श्रम संसाधन विभाग के एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर श्वेता वशिष्ठ थी, संस्थान के प्राचार्य प्रमेश पराशर के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया, एवं पास आउट सभी प्रशिक्षणार्थी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया। सिमरन, मर्सी कोपा ट्रेड एवं नाजिया विद्युत ट्रेड के द्वारा मंच का संचालन किया गया | महिला ITI के बच्चियों के द्वारा कई भव्य नृत्य, गायन एवं लोक नृत्य झिझिया का रंगारंग प्रस्तुति कर दर्शकों का मनमोह लिया जिसमें विशेष रूप से रूपाली, आकृति, खुशबू, मुस्कान, जूही के द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम सराहनीय रहा | इस फेयरवेल में संस्थान के प्राचार्य प्रमेश पराशर, खुशबू कुमारी अनुदेशक , सभी नव नियमित अनुदेशक चंदन कुमार , अभिषेक कुमार ,नवीन कुमार , अनामिका भारती ,सुषमा कुमारी ,मनीष कुमार एवं अपर डिवीजन क्लर्क खुशबू सिंहा, रानी शर्मा ,सोनी कुमारी , मनोज कुमार , दिनकर श्रीवास्तव, गोविंद , मुकेश , वर्षा रितु सभी शामिल थे l
