डा. रणधीर कुमार राणा को मिला टीचर्सऑफ़ द मंथ का खिताब
डा. रणधीर कुमार राणा को मिला टीचर्सऑफ़ द मंथ का खिताब
जे टी न्यूज, सुपौल :टीचर ऑफ द मंथ” सम्मान से सम्मानित हुये सामाजिक विज्ञान के शिक्षक डॉक्टर रणधीर कुमार राणा, लोगों ने दी बधाई।
सुपौल, बिहार — शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बी बी गर्ल्स उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, सुपौल के सामाजिक विज्ञान के डॉक्टर रणधीर कुमार राणा को डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा बिभाग, बिहार द्वारा “टीचर ऑफ द मंथ – मई 2025” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में नवाचार, समर्पण और प्रेरणादायक शिक्षण शैली के लिए प्रदान किया गया।
डा. राणा ने सामाजिक विज्ञान जैसे जटिल विषय को सरल और रोचक बनाने के लिए कई अभिनव शिक्षण विधियों को अपनाया है। उन्होंने प्रयोग आधारित शिक्षण, समूह चर्चा, और डिजिटल संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर छात्रों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया तथा रोचक तरीकों से सामाजिक विज्ञान को बच्चों के बीच उन्हें लोकप्रिय और रुचिकर बना दिया। उनके इस प्रयासों से परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
बिहार सरकार की इस पहल का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचान देना है। इस सम्मान के तहत चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है, जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित होते हैं
| डा. रणधीर कुमार राणा टीबीटी मंच के नवाचारी शिक्षक है जिन्हें दो दिन पहले भी मधुबनी में कोसी और दरभंगा प्रमंडलीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे सुपौल जिले के लिए भी प्रेरणास्पद है। उनके समर्पण और शिक्षण के प्रति जुनून ने यह सिद्ध कर दिया है कि एक शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम बन सकता है। डा. राणा को इस उपलब्धि पर बधाई देने वाले में जनप्रतिनिधि के अलावे प्रदेश सहित जिला के तमाम आलाअधिकारी और शिक्षा विभाग के डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ (स्थापना) राहुल चंद्र चौधरी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अरविन्द कुमार सिन्हा, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान प्रवीण कुमार, डीपीओ माध्यान भोजन योजना महताब रहमानी,एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, डा अखिलेश कुमार, जिला के कई एचएम, शिक्षक, शिक्षिकायें और मिडिया कर्मी गण, प्रबुद्ध नागरिक गण, छात्र -छात्राएँ सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दिया है। इसके लिए डा राणा ने सब को धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया है।




