ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान जलमग्न, अतिक्रमित, मुख्य सड़क बना जिम केंद्र, दुर्घटना की संभावना

ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान जलमग्न, अतिक्रमित, मुख्य सड़क बना जिम केंद्र, दुर्घटना की संभावना

ऐतिहासिक फील्ड को जीर्णोद्धार करे प्रशासन प्रतिनिधि व सरकार – किरण देव यादव

विधायक सांसद प्रशासन से जल निकासी एवं स्टेडियम निर्माण करने की किया मांग*
जे टी न्यूज/गीता कुमार

अलौली खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने बीडीओ, सीओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद का ध्यान आकृष्ट अलौली हाई स्कूल फील्ड की दुर्दशा की ओर करते हुए कहा कि कोलकाता मोहन बागान का फुटबॉल टीम खेल चुके यह प्रखंड का इकलौता ऐतिहासिक मैदान अपने हालात पर आठ आठ आंसू बहाने को विवश है। बारिश के पानी से 90% भाग विगत 1 महीने से बारिश के मौसम में जल मग्न हो चुका है, गंदगी का अंबार है, जबकि विगत वर्षों में मिट्टी भराई कार्य किया गया था। वही फील्ड अतिक्रमण का शिकार रहता है। पानी में फील्ड को डूबने से, अतिक्रमित रहने से, जानवर बंधे रहने से, ट्रैक्टर गैरेज बने रहने से खिलाड़ियों, एथलीटों, योग अभ्यास करने वालों एवं मॉर्निंग इवनिंग वॉकिंग करने वालों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे लोगों को मजबूर होकर हथवन अलौली से लेकर खगड़िया तक मुख्य सड़कों पर मॉर्निंग इवनिंग वॉकिंग करने जाना पड़ता है। सड़क के किनारे विभिन्न जगहों पर जिम केंद्र बन गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।


पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने फील्ड से जल निकासी करने, मिट्टी भराई ऊंचीकरण करने एवं समतल फील्ड निर्माण करने, अतिक्रमण मुक्त करने, सीढ़ीनुमा चाहारदिवारी का निर्माण करने, मिनी स्टेडियम बनाने की मांग सांसद चौधरी महबूब अली केसर, विधायक रामवृक्ष सदा, प्रखंड जिला प्रशासन से किया है। अन्यथा फरकिया मिशन आंदोलन करने को विवश होंगे।

Related Articles

Back to top button