विष्णुपुर में किया गया किसान चौपाल का आयोजन  कृषि पदाधिकारी प्रमेश्वर पासवान ने कृषि यांत्रिकीकरण की जानकारी दी ।

 

जेटी न्यूज़:-

 

नावकोठी (बेगूसराय) :- कृषि विभाग द्वरा किसान के अधिक पैदाबार के लिए जगह- जगह कार्यक्रम के जरिये किसानों को जागरूक किया जा रहा है । वही प्रखण्ड क्षेत्र के सैदपुर विष्णुपुर के पंचायत भवन में आत्मा बेगूसराय के तत्वाधान में विभागीय निर्देशानुसार किसान चौपाल का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार ने की।इस कार्यक्रम में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी प्रमेश्वर पासवान ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी आवश्यकतानुसार कृषि यंत्र अनुदानित दर पर विभागीय नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत किसान निः शुल्क अपने खेतों की मिट्टी की जॉच करा सकते हैं जिससे किसानों को उर्वरकों के संतुलित मात्रा में प्रयोग करने में आसानी होगी।कृषि समन्वयक मुकेश कुमार ने रबी बीज वितरण से संबंधित योजना , मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार कार्यक्रम , बीजग्राम योजना, जीरो टिलेज योजना अनुदानित दर पर बीज के बारे में किसानों को बताया।आत्मा अध्यक्ष यशवंत कुमार ने कृषि उत्पादक संगठन के गठन एवं इसके कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार ने खाद्य सुरक्षा समूह , देशी कार्यक्रम, ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा उद्यान विभाग की योजना , राष्ट्रीय बागवानी मिशन , मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत आम , लीची , केला, पपीता की खेती के लिए सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में बताया।उद्यान विभाग के द्वारा संकर किस्म की सब्जियों के बीज भी अनुदानित दर पर उपलब्ध हैं।प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत किसान अपने खेतों में ड्रिप तथा स्पींकलर 90℅ अनुदानित मूल्यों पर लगवा सकते हैं ।जिससे पानी बचत होगी।इस चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रीति कुमारी,किसान सलाहकार सुनील कुमार, मुखिया सैदपुर विसनपुर प्रभा देवी,उपमुखिया सियाराम शर्मा, सरपंच अनिता देवी, पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार , केशरी नंदन मिश्र, कृषक कपिलदेव महतों, संतोष साह,विवेकानन्द भारती सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button