सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा – कर्नल

सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा – कर्नल जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय, समस्तीपुर के शिक्षक एवं कर्मचारियों की विशेष बैठक धुरलख स्थित ए के पैलेस, समस्तीपुर में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के संयुक्त सचिव कर्नल कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा संघ को हर संभव सहयोग किया जाएगा।बैठक में संयुक्त सचिव का भार कर्नल कुमार,उपाध्यक्ष का भार विनय कुमार को एवं अन्य उपस्थित शिक्षकों को अलग अलग पदभार दिया गया।जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।कर्नल कुमार ने कहा कि हमें एक जुट होने की जरूरत है।अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।मौके पर हरेराम यादव,मंजुला कुमारी,संजय कुमार,नीलेश कुमार,नसीम , पुनीता कुमारी,अनीता कुमारी ,महबूब आलम आदि शिक्षक मौजूद थे।स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कर्नल कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button