बदबूदार समस्तीपुर में आपका स्वागत है कूड़े के ढेर पर बसा पूरा शहर मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी तक की आदेश हिअ रद्दी की टोकरी में-सुरेन्द्र

बदबूदार समस्तीपुर में आपका स्वागत है कूड़े के ढेर पर बसा पूरा शहर मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी तक की आदेश हिअ रद्दी की टोकरी में-सुरेन्द्र

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

ये समस्तीपुर है जनाब जहा गायत्री कंप्लेक्स के समेत शहर के कई अन्य जगहों पर छठ पर्व पर भी लगा है कुड़े का अंबार जी ये ऐसा शहर है जहा न तो मुख्यमंत्री की और न ही जिलाधिकारी के आदेश को सुना जाता है सभी का आदेश रद्दी की टोकरी डाल दिया जाता है। तो कौन सुनेगा किसको सुनाये। सरकारी तंत्र इतना सड़ गया है कि मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी का आदेश भी हो रहा है बेअसर. छठ पर्व को लेकर तालाब, पोखर, शहर से कुड़ा उठाव, सफाई का निर्देश मिला था. इस आलोक में अधिकारियों एवं सर्वदलीय बैठक की ग।, लोगों से राय लेकर इसे लागू करने का आदेश भी अधिकारियों को दिया गया। अखवार में खबरें भी छपी आवंटन भी मिला लेकिन धरातल पर कार्य शून्य।

 

प्रखण्ड क्षेत्रों के तालाब, पोखरे की सफाई, छिड़काव आदि तो छोड़िये, मुख्यालय में कुड़े का अंबार लोगों का मुंह चिढ़ा रही है. शहर के गायत्री कंप्लेक्स समेत अन्य कई जगहों पर कुड़े का अंबार लगा है. कुड़े से निकल रहे बदबू से राहगीर नाक- मुंह ढ़ककर गुजरने को मजबूर हैं और तो और मुख्य सड़क पर फैले इसी कुड़े पर होकर छठव्रती बीअआरबी कालेज स्थित छठ घाट का रूख करेंगे। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० सगीर, मनोज शर्मा, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, मनोज सिंह ने जिलाधिकारी से यथाशीघ्र संज्ञान लेकर शहर से कुड़े का उठाव, शहर की सफाई समेत प्रखण्ड स्थित तालाब, पोखरे की सफाई, छिड़काव करने, घाट पर मजिस्ट्रेट, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम तैनात करने की मांग की है। माले नेताओं ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने में जिले के तमाम सामाजिक, राजनीतिक संगठन, दल से सक्रिय योगदान देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button