किसान सभा ने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
जे टी न्यूज़, पटना : आज बिहार राज्य किसान सभा जमाल रोड पटना ने बिहार के ए डी जी कुंदन कृष्णन के किसान विरोधी बयान का तिब्र भर्त्सना करते हुए अविलंब उनके इस्तीफे की मांग की। ए डी जी कुंदन कृष्णन ने बिहार में बढ़ रहे अपराध के विषय में कहा था कि इस 3 महीने में बिहार में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती हैं। जिसका मुख्य कारण किसानों के पास कोई काम नहीं होना है और उन्हीं के द्वारा अपराध में वृद्धि की जाती है ।जो किसान अन्नदाता कहलाता है।जो जमीन की कोख को चीर कर फसल उपजाता है ।पूरे देश को भोजन देता है। जो किसान स्वाभिमानी होता है। कर्ज के बोझ से दबा हुआ किसान कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या कर लेता है ।उस किसान समुदाय को अपराधी करार देना बड़ा ही चिंता का सवाल है । उससे भी बड़ी चिंता यह कि बिहार की डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करके उसकी बयानों को सहमति देना है ।इसलिए बिहार राज्य किसान सभा मांग करता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का बने रहना कहीं से भी वाजिब नहीं है।इसलिए किसान सभा पुलिस विभाग के मंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंकते हुए मांग करता है कि ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्ती से कारवाई किया जाय।नहीं तो बिहार के किसान चुप नहीं बैठेंगे।

पुतला दहन कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव अवधेश कुमार तथा बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार,बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, सोनेलाल, सीटू के राज्य अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह,महासचिव अनुपम,खेतिहर मजदूर यूनियन के भोला दिवाकर, डी वाई एफ आई के राज्याध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एस एफ आई के राज्याध्यक्ष कांति कुमारी,वरिष्ठ नेता अहमद अली,राजकुमार झा आदि पुतला दहन में शामिल हुए।


