स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम अधिकारियों से की गई गुहार
स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम अधिकारियों से की गई गुहार
जेटी न्यूज़ गुरूग्राम : सेक्टर 69 में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों व कूड़े के निस्तारण बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। इसको लेकर बीते दिनों नगर निगम के अधिकारियों से स्थानीय निवासी श्री आर.के. जायसवाल और श्री आनंद कुमार ने गुहार लगाते हुए कर क्षेत्र की दो मुख्य समस्याओं — कूड़े के निस्तारण और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों — को प्राथमिकता के आधार पर समाधान हेतु अनुरोध किया।

विशेष रूप से ट्यूलिप चौक से सेक्टर 69 सब-स्टेशन तक लाल बत्ती तक की सड़क पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया गया। स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्ट्रीट लाइटें सुचारू रूप से चालू कर दी जाएंगी।
इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्थानीय प्रशासन से सहयोग की उम्मीद की जाती है कि वे निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूरा करेंगे।


