विजय दिवस पर बाबू जगजीवन राम को किया गया माल्यार्पण

विजय दिवस पर बाबू जगजीवन राम को किया गया माल्यार्पण

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण संस्थान के द्वारा बांग्लादेश के विजय दिवस के वर्षगांठ के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता तथा संस्थान के उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा के संचालन में बाबूजी के मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबू जी को नमन किया गया। समारोह में आए सभी आगत अतिथियों को का स्वागत अभिनंदन संस्थान के सचिव अरुण कुमार कौशल के द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि 1971 मे भारत के रक्षा मंत्री बाबूजी के सफल नेतृत्व में पाकिस्तान से युद्ध कर बांग्लादेश का निर्माण किया जिसमें 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था। विश्व के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। संस्थान के उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान को हराकर दो भागों में उसे विभक्त कर बांग्लादेश को आजाद कराया गया था बांग्लादेश सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से बाबूजी को सम्मानित किया था ऐसे विभूति को मैं “भारत रत्न” से सम्मानित करने के लिए भारत सरकार से मांग करता हूं।

इस अवसर पर कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रमा राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामबाबू, सत्यनारायण स्वामी, संजय सिंह कुशवाहा, अरुण कुमार कौशल, पेंशनर समाज के सचिव श्रीराम तिवारी, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह कुशवाहा, अनु सिंह, चंदन सिंह, रविशंकर सिंह, कंचन देवी, प्रियंका कुमारी, वीरेंद्र कुमार भारती, ज्योति प्रकाश, आलोक कुमार, रौशन कुमार, विनय कुमार, अंकुश कुमार, संतोष कुमार सोनकर, रामराज राम, निर्भय कुमार सिंह, रामजी सिंह, ललन मोची, उमेश राम, सुदामा राम, भरत कुंड, रोशन कुमार, दशरथ राम, अवनीश कुमार, मंजीत सिंह, रवि कुशवाहा, अमित कुमार, अमित पटेल, विनोद कुमार पासवान, लक्ष्मण कुमार गोंड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button