प्रो० शशिभूषण कुमार शशि को प्रिंसिपल बनने पर चादर, पाग एवं माला पहनाकर बधाई दिया

प्रो० शशिभूषण कुमार शशि को प्रिंसिपल बनने पर चादर, पाग एवं माला पहनाकर बधाई दिया!

समस्तीपुर, 3 अगस्त 2025

विश्वविद्यालय सेवा आयोग बिहार पटना द्वारा चयनित एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा अनुशंसित प्रधानाचार्य प्रो० शशिभूषण कुमार शशि द्वारा डॉ० एल० के० वी०डी० काॅलेज ताजपुर के प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण करने पर रविवार उनके आवास पर पहुंचकर विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति ने उन्हें चादर, पाग एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।

मौके पर विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार महतो, सुभाषचंद्र मिश्र, शिक्षक अरूण कुमार, उमेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

मौके पर प्रो० शशिभूषण कुमार शशि ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि ताजपुर स्थित डॉ० एलकेवीडी काॅलेज में प्रिंसिपल बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना, शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से वर्ग संचालन कराने, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा छात्रों की समस्याओं का निष्पादन कराने पर जोर होगा। वे बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने हेतु छात्र, शिक्षकों से संवाद स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे।

मौके पर विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों में नाम रौशन करने वाले को सम्मानित करना समिति का परिपाटी रहा है। इससे प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राएं भविष्य में बेहतर करने की दिशा में गतिशील होंगे।

Related Articles

Back to top button