मेला में उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़, लोग ले रहे है खेल तमाशे का आनंद

मेला में उमड़ रही श्रद्धालुओ की भीड़, लोग ले रहे है खेल तमाशे का आनंद
जे टी न्यूज़

खगड़िया: गोगरी के रामपुर मे आयोजित छठ मेला में तीसरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पडी़। छठ मंदिर में स्थापित भगवान भास्कर एवं छठी मैया की प्रतिमा दर्शन व पूजा अर्चना के लिए लगो की दिनभर भीड़ देखी गयी। इसके अलावे मेला मंच से आयोजित कार्यक्रमो को भी लोग पसंद कर रहे है। खास कर मेला मंच से लोकगाथा पर आधारित कार्यक्रम राजधानी एक्सप्रेस करंट नाच में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की भीड़ देखी जा रही है। इसके अलावे मेला में आए खेल तमाशे जैसे ब्रेक डांस झूला, टावर झूला, हेलीकाप्टर झूला, ड्रेगनझूला, नौका बिहार, जादूगर, चिडियाखाना आदि भी लोगो को खूब भा रहा है एवं खेल तमाशे का आनंद लेने के लिए लोगो की दिनभर भीड़ रहती है।

मेला के मंत्री मृत्युन्जय गोप ने बताया कि मेला मंच से 1 नवम्वर को आर्य सम्मेलन, संध्या में भाषण एवं रात्रि में नाटक, 2 नवम्वर को आर्य सम्मेलन,एवं डांस प्रतियोगिता, 3 नवम्बर को क्विज प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रम, 4 नवम्वर शुक्रवार को कौन बनेगा हजारपति एवं कवि सम्मेलन, 5 नवम्वर शनिवार को देवी ब्युटी कान्टेस्ट एवं रात्रि कौवाली, 6 नवम्वर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं रात्रि में जागरण, 7 नवम्वर सोमवार के दिन 10 बजे में धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा। मेला का शान्तिपूर्ण संचालन के लिए मेला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष वीरप्रकाश चौधरी एवं मदन चौधरी, कोषाध्यक्ष दयानंद राकेश एवं विरेन्द्र कुमार के अलावे डा दिलीप कुमार, अरूण चौधरी, प्रभात कुमार, डा बिजय कुमार, राजाराम ताँती आदि सक्रिय नजर आ रहे है।

Related Articles

Back to top button