9 फरवरी के बदले अब 20 फरवरी को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का उमड़ेगा हूजूम : समन्वय समिति 

9 फरवरी के बदले अब 20 फरवरी को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का उमड़ेगा हूजूम : समन्वय समिति

जे टी न्यूज, पटना :

शिक्षा, शिक्षक, संस्थान और संगठन की रक्षार्थ एवं शिक्षाकर्मियों को सम्मानजनक स्थिति कायम करने हेतु बिहार राज्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति के नेतृत्व में माध्यमिक, इन्टर, डिग्री महाविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त रुप से एकजुट होकर विधानसभा के समक्ष आगामी 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे ।

आन्दोलन की तैयारी के लिए गुरुवार को विधान परिषद सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह के आवास पर प्रो राम विनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में समन्वय समिति की आपात बैठक संपन्न हुईं ।

 

बैठक में फुटाब के महासचिव सह विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (AIFUCTO)के राष्ट्रीय महासचिव प्रो अरुण कुमार, बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बेंकटेश कुमार , संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब) के राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम , बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह, बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के संयोजक जय नारायण सिंह मधु, अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के संयोजक रौशन कुमार, प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के महासचिव राज किशोर प्रसाद साधु , प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शंभु कुमार सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बदलीं हुईं राजनीतिक परिदृश्य में 9 फरवरी के बदले 20 फरवरी को विधान परिषद के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।

शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी नेताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि समय रहते सरकार शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सारी समस्याओं का सामाधान करें तथा शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी नेताओं पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई को रोकें और तमाम असंवैधानिक आदेश को अतिशीघ्र वापस लिया जाए। अन्यथा हम अपने आन्दोलन को और तेज करेंगे।

बैठक की निर्णय की जानकारी देते हुए समन्वय समिति के संयोजक सह विधान पार्षद डा संजय कुमार सिंह ने बताया कि 9 फरवरी के बदले आगामी 20 फरवरी को आहूत धरना प्रदर्शन में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहते हुए शिरकत करेंगे और इसके पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर सभी संगठनों को एकजुट कर समन्वय समिति की बैठक कर आन्दोलन की मुक्कमल तैयारी करने का निर्णय लिया गया।

विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह ने बताया कि समन्वय समिति अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button