दिवंगत मार्क्सवादी शिक्षक व भाकपा (माले) के अगली पाती के नेता काॅ रामजतन शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।


जेटी न्यूज़,
अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिला के जितवारपुर में माले प्रखंड सचिव अशोक कुमार यादव ने भाकपा (माले) पंचायत कमिटी जितवारपुर निजामत पंचायत एवं अखिल भारतीय खेत एवं मजदूर सभा खेग्रामस प्रखंड कमिटी के बैनर तले दिवंगत मार्क्सवादी शिक्षक व भाकपा (माले) के अगली पाती के नेता काॅ रामजतन शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। श्रंद्धाजलि सभा को भाकपा (माले) समस्तीपुर प्रखंड कमिटी सदस्य संह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस प्रखंड सचिव काॅ अशोक कुमार ने कहा कि काॅ रामजतन शर्मा भाकपा (माले) के अगली पाती के क्रान्तिकारी योद्धा थे। और सच्चे व अच्छे हंसमुख पथ प्रदर्शक भी थे।

हमेशा ग़रीब मजदूर व अकलियतों की लड़ाई को आगे बढ़ाते थे। इस संकट के घड़ी में काॅ रामजतन शर्मा जी का जाना पुरी पार्टी ही नहीं बल्कि देश के गरीब-मजदूरों, छात्र- युवाओं के लिए अपुरणीय क्षती है।
वहीं भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉ राजकुमार चौधरी ने कहा कॉ रामजतन शर्मा जी भारत में मार्क्सवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए 70 के दशक में नक्सलवाडी आंदोलन से प्रेरित होकर बिहार के गांव- गांव में दलित गरीबों के राजनीतिक सामाजिक खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी। एवं छात्र युवाओं के बीच क्रान्तिकारी विचारों को प्रचार- प्रसार व उनके बीच कार्यकर्ता तैयार करने में उनकी अदभुत भुमिका थी, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

श्रंद्धाजलि सभा में भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य कॉ उपेन्द्र राय, प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ अनिल चौधरी,अमरेश यादव, पंचायत कमिटी सदस्य कॉ कुन्दन कुमार उर्फ ललन कुमार, सखीचंद सदा,फुलदेव सदा,अरूण रजक, तरूण कुमार,रामजिनिश राय, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

अशोक कुमार माले प्रखंड सचिव समस्तीपुर

Related Articles

Back to top button