73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में फहराया गया तिरंगा

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में फहराया गया तिरंगा

बिस्फी।जेटी न्यूज

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों ,प्रतिष्ठानों एवं निजी संस्थानों पर लोगो ने हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण की ।कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगो ने ध्वजारोहण के बाद तिरंगे की सलामी देते हुए देश के वीर सपूतों को याद किया ।प्रखंड सह अंचलकार्यालय के प्रांगण में प्रमुख रीता देवी ,पीएचसी पर प्रभारी डा. मेराज अकरम ,बीआरसी पर बीईओ अशोक कुमार ,बिस्फी थाना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ।मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ,सीओ श्रीकांत सिन्हा ,बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह ,बीएसओ मुकेश कुमार, सीआई वसंत झा ,एमओ धीरेंद्र कुमार ,एमडीएम प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे । इस दौरान जवानों द्वारा गार्ड अॉफ ऑनर देने की कार्रवाई भी की गई।

 

वंही पीएसएस बिस्फी में जेई भोला ठाकुर ,सिमरी में जेई चितरंजन कुमार ,रघौली पंचायत भवन पर मुखिया शान्ति देवी , सिमरी ग्रामकचहरी में सरपंच हीरालाल यादव , उत्क्रमित मध्य विद्यालय धजवा में मो.ओबैदुल्लाह , उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाबरिया चन्द्रशेखर यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू नूरचक मो.शमीम,जाहिदा एचपी गैस एजेंसी मिल्लत चौक पर मो.कलीमुद्दीन शम्स, जदयू के सीमा मंडल ,नाहस रुपौली उत्तर के मुखिया वशिष्ठ नारायण झा ,सरपंच रहमत आलम ने ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी दी ।

Related Articles

Back to top button