हसनपुर प्रखंड के देवधा निवासी लक्ष्मी मल्लिक की पत्नी लक्ष्मी देवी सूप, डाला, चंगेरी, टोकरी बेचकर लड़ रहे जिला परिषद चुनाव।

हसनपुर प्रखंड के देवधा निवासी लक्ष्मी मल्लिक की पत्नी लक्ष्मी देवी सूप, डाला, चंगेरी, टोकरी बेचकर लड़ रहे जिला परिषद चुनाव।
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर::
जिले के रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के देवधा निवासी लक्ष्मी देवी पति लक्ष्मी मल्लिक जिला परिषद संख्या 47 से चुनाव लड़ रही है । उन्होंने बताया की सूप, डाला, चंगेरी, टोकरी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं बांस का शुप बनाकर अपना जीवन चलाते हैं वर्ष 2001 एवं 2006 एवं 2011 एवं 2021 मैं अपना भाग आजमा रहे हैं सात पंचायत का जिला परिसर क्षेत्र संख्या 47 है जिसमें पऱोड़िया, दूधपुरा, देवधा, मंगल गढ़, नया नगर फुल हरा देवड़ा पंचायत है दुर्गा पूजा के बाद छठ पर्व आने के पूर्व यह चुनाव का समय आ गया है रात तक मजदूरी करते हैं l

तथा दिन में साइकिल पर सवार होकर वोट मांगते हैं इस बार लोगों की चाह एवं उम्मीद है इन्हें जिला परिषद का एक बार मौका मिले महादलित से आने वाले व्यक्ति के पास साइकिल के सिवा दूसरा साधन भी नहीं है सरकार जिला परिषद के सदस्यों को ₹100000 खर्च करने का आदेश दे रखी है इन्हें नोट और वोट दोनों देने के लिए लोग तत्पर हो रहे हैं देखना है लक्ष्मी देवी लक्ष्मी मल्लिक को जनता क्या निर्णय देती है।

Related Articles

Back to top button