महादेव की नगरी “अरेराज” प्रभु श्रीराम,श्री कृष्ण व महात्मा बुद्ध के साथ जुड़ा हुआ है: विजय अमित

महादेव की नगरी “अरेराज” प्रभु श्रीराम,श्री कृष्ण व महात्मा बुद्ध के साथ जुड़ा हुआ है: विजय अमित


जेटी न्यूज

अरेराज पूर्वी चंपारण- बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव की नगरी “अरेराज “संपूर्ण बिहार के साथ नेपाल और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहित करोड़ों शिवभक्तों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है! यहाँ की इतिहास पर गहन रूप से विचार किया जाए तो यह क्षेत्र प्रभु श्रीराम, श्री कृष्ण के साथ महात्मा बुद्ध के साथ जुड़ा हुआ है !यहाँ की शिक्षा व्यवस्था काशी के तर्ज़ पर की गई है –जहाँ एक ही परिसर में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय और महाविद्यालय के साथ संस्कृत शिक्षा की व्यवस्था की गई है– और साथ ही विद्यार्थियों में संस्कार और भक्ति का भाव रहे उसके लिए” माता सरस्वती” का अति सुन्दर मंदिर भी स्थापित किया गया है! लेकीन आश्चर्य की बात है कि यहाँ नगर की व्यस्था आदर्श मिसाल नही बन सका?? समस्याओं के मकर जाल में यहाँ की सम्मानित जनता किसी भगीरथ की प्रतीक्षा में आज भी लगी हुई है— वर्तमान में लगभग सारे नगर पंचायत में नाला की समस्या से निजात मिलेगी और जल निकासी की सुगम व्यस्था हो य़ह यक्ष प्रश्न लगा हुआ है ??अब जब नई व्यवस्था के तहत नगर अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है– तो उम्मीद है कि यहाँ की जनता को उसकी समस्याओं के समाधान हेतु कुशल और ईमानदार नायक मिल सके –जो अरेराज को पुनः उसकी गरिमामय प्रतिष्ठा और सम्मान से सुशोभित कर सके!! जो भी उम्मीदवार यहाँ चुनाव प्रक्रिया में है सारे अरेराज के विकास में संकल्पित है !!हमें सक्षम का चुनाव करना है जो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सके @आपका चयन ही आपका अधिकार है”

Related Articles

Back to top button