अनिश्चित कालिन धरने पर बैठी :सुमित्रा कुमारी यादव

मोतिहारी: जिले के  केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड नम्बर 11के सति स्थान मंदिर के चबूतरे पर सामुदायीक भोजन घोटाला के बिरोध मे अनिश्चित कालिन धरने पर बैठी कांग्रेस नेत्री सह पुर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव मामला था सामुदायीक भोजन घोटाला का ।

जहाँ के सैकडो परिवार बुरी तरह से बाढ के पानी मे डुबा हुआ हैl उसे देखने जब काग्रेस नेत्री पहुची तो लोगो का हाल देख कर द्रवित हो गयी ।वहाँ के ग्रामिणो ने बताया कि दस दिनो से घर मे पानी समाया हैl

मगर सरकार के तरफ से कोई पदाधिकारी अभी तक देखने तो नही आया साथ ही एक दाना खाने को नही मिला ।जब श्रीमति यादव ने एसडीओ ब्रजेश कुमार से मोबाईल पर बात कि तो उन्होने बताया कि वाहा सामुदायीक किचन चल रहा है मगर वार्ड क्षेत्र मे एक भी जगह खाना नही बन रहा है।तब यह सामुदायीक खाना घोटाला का पर्दाफास हुआ।वही श्रीमति यादव दर्जनो बाढ मे डुबे परिवारो के साथ सतिस्थान मंदिर के समीप धरने पर बैठ गयी।

वही उन्होने बोली कि इस घोटाले का जाँच जब तक नही होगा तब तक हम धरना पर से.नही उठेगे।वही मुखिया पुत्र सुमित सिह ने बताया कि वार्ड सदस्य के देख रेख मे बाढ पीडितो के बिच खाना बना कर कल से खाना खिलाया जाएगा ।

धरना पर बैठने वालो मे पुर्व मुखिया हरिशंकर पासवान ,चन्द्रिकाथ साहनी ,जमुना साहनी मंकेश्वर प्रसाद ,शौकत अली ,राज हरण गिरि ,विजय गिरि,सोनु कुमार ,आशुतोष कुमार ,समेत दर्जनो लोग सामिल थेl

Related Articles

Back to top button