कल्याणपुर में माँ भगवती की पट खुलते ही उभरी भक्तजनों कि भीड़।
रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के भागीरथपुर पंचायत के भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर के डिहवार स्थान मुसेपुर मे माँ भगवती के पट खुलते ही उमरी भक्तों कि भीड़। वहीँ आज का दिन रुद्र रूपा काल रात्रि कि पूजा पंडित फुलटुन झा को मंत्र उच्चारण के साथ संम्पन हुई। इस पावन के शुभ अवसर पर पुजा कमिटी के अध्यक्ष राज कुमार राय, शिवशंकर महतों उपप्रमुख , नाम बाबु महतों, शिवनरायण महतो, मंगल राय, संजय महतो, जहुरण महतों, चन्देशवर महतो, इत्यादि सैकड़ों भक्तों ने भाग लीया।