शिविर लगाकर जनहित में काम करने वाली संस्था ने गरीबों तक पहुंचाई राहत

जागरूकता से और लॉकडाउन में घरों में रहने से ही मिलेंगी कोविंद-19 से छुटकारा:- *मो० मासूम खान*

शिविर लगाकर जनहित में काम करने वाली संस्था ने गरीबों तक पहुंचाई राहत

जागरूकता से और लॉकडाउन में घरों में रहने से ही मिलेंगी कोविंद-19 से छुटकारा:- *मो० मासूम खान*

जेटी न्यूज ब्यूरो अभिमन्यु सिंह

बेगूसराय:- मोसादपुर पंचायत के अंतर्गत देवना ग्राम में समय की पुकार जनहित संस्था के द्वारा जिनके पास राशन कार्ड नहीं था एवं जिन घरों में चूल्हा बुझने वाला था। उनके बीच राशन वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम का उद्धघाटन श्रीमती साजदा खातून पूर्व मुखिया मोसादपुर ने किया, बताएं कि समय की पुकार एक जनहित संस्था है समय-समय पर जब भी जनता संकट में होती है तब इस संस्था के अध्यक्ष मो मासूम खान एवं सचिव नूरुद्दीन खान एवं इस संस्था के सदस्य गण संकट में फंसे हुए व्यक्ति तक मदद पहुचाने की काम करते हैं ।

जब भी बाढ़ आता है बछवाड़ा एवं पूर्णिया तक जा कर दवा- मच्छरदानी ,चुड़ा, चावल, दाल, इत्यादि समानों को पहुंचाने का काम किया । यह संस्था मोसादपुर पंचायत में कंबल वितरण एवं अनुभवी डॉक्टर के द्वारा मुफ्त जांच शिविर लगा कर दवाइयों का वितरण करने का काम भी की बार किया।

ग्लोकल हॉस्पिटल एवं पाटलीपुत्र नेत्रालय के अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त जांच एवं गरीब मजदूरों के आंखों के आपरेशन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती आई है । जब कोई व्यक्ति अन्य वजह से संकट में फंसता है तो संस्था के लोग आगे बढ़ कर उनकी समस्या का निदान करते हैं।

कोविंद-19 से देश जंग कर रहा है । ऐसी स्थिति में संस्था के सदस्यों ने फैसला लिया कि मोसादपुर पंचायत में जिन व्यक्ति के पास राशन-कार्ड नहीं है तथा जिस परिवार में किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण से छूट गया है ।

उन्हें राशन मुहैया कराया जाएगा । इसी संकल्प के साथ आज यह वितरण शिविर लगा कर राशन का वितरण किया गया है । जो आगे भी जारी रहेगा । कोरोना से जंग है, कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

 

Related Articles

Back to top button