29 अगस्त को बेतिया में मतदाता अधिकार यात्रा में माकपा भाग लेगी
माकपा का नौतन विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा
29 अगस्त को बेतिया में मतदाता अधिकार यात्रा में माकपा भाग लेगी / माकपा का नौतन विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा 
जे टी न्यूज़, बेतिया : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मा.)पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक का.प्रभुनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में आरंभ हुई।
बैठक में सारण के पूर्व जिला सचिव का.गौतम शर्मा की निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
जिला सचिव का.चांदसी प्रसाद यादव ने पिछले कार्यों की गतिविधियों की रिपोर्टिंग की।बैठक को चनपटिया लोकल कमिटी सचिव का.वहीद मियां,बैरिया लोकल कमिटी सचिव का.सुनील यादव,नौतन लोकल कमिटी सचिव का.प्रकाश कुमार वर्मा (अधिवक्ता),बेतिया-मझौलिया लोकल कमिटी सचिव का.सुशील श्रीवास्तव,का.रामा यादव, का.शंकर दयाल गुप्ता,का.हरेन्द्र प्रसाद,का.हनीफ अंसारी, का.नीरज बरनवाल, का.अवधबिहारी प्रसाद, का.शंकर कुमार राव तथा का.प्रभुनाथ गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक साथियों की भागीदारी होगी।सभी साथियों ने जिला सचिव का.चांदसी प्रसाद यादव की रिपोर्टिंग पर चर्चा में भाग ली।
जिला सचिव कामरेड चांदसी प्रसाद यादव ने बैठक में रखे गए साथियों के विभिन्न विचारों पर बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा निर्धारित मतदान अधिकार यात्रा मे सभी साथियों के हाथ में झंडे बैनर रहना चाहिए।बेतिया शहर के आसपास के लोकल कमिटियों के साथियों की भागीदारी हरिवाटिका चौक बेतिया में होगी। उन्होंने कहा कि चम्पारण विवाह भवन नौतन में नौतन विधान सभा स्तरीय पार्टी और समर्थकों का 29 अगस्त को 12 बजे दिन से कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसे पार्टी की पोलित ब्यूरो के सदस्य का. अशोक ढवले,बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, केन्द्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार,बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव आदि संबोधित करेंगे।



