मिथिला पेंटिंग वर्ल्ड रेकार्ड का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

जेटी न्यूज मधुबनी

मिथिला पेंटिग का मुख्य विश्व कृतिमान समारोह 27 सितंबर 2019 को मधुबनी के टॉउन हॉल सभागार में मनाया गया था, जिसमें मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बने मिथिला पेंटिग की लार्जेस्ट ओपन आर्ट गैलरी को विश्व कृतिमान के रूप मे दर्ज किया गया था।
प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह मे तीन बार योग के क्षेत्र में विश्व कृतिमान स्थापित कर चुके सदैव लोक हितैषी अवधारणा के लिये तत्पर योगरत्न योगाचार्य रवि झा , एऑन मार्केट रिसर्च के फाउंडर डायरेक्टर , समाजसेवी अनिल कुमार झा , योगाचार्य रवि झा के संकल्पना पर आधारित संस्थान अरिपन लाइफ फाउंडेशन एवं मिथिलांगन के संयोजक शिव शंकर झा समेत मिथिला पेंटिग क्षेत्र के कलाकारो समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम के विषय मे बताते हुए कार्यक्रम के संयोजक योगरत्न रवि व्योम शंकर झा ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मधुबनी पेंटिग क्षेत्र से जुड़े कलाकारों के सम्मान एवं पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में योग को लेकर जागरूकता फैलाना था।
कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया।

Related Articles

Back to top button