बेगूसराय पूरे जिलें के महाअष्टमी को मंदिर मे उमड़े श्रद्धालुओ की भीड़ 

 

जेटी न्यूज संवाददाता रामआधार सहनी

 

 

तेघड़ा ( बेगूसराय ) नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी के अवसर पर माता का दरवार खुलते ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ परी । प्रखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा स्थान मे कोरोनावायरस जैसे महामारी के मद्देनजर बलि पर रोक लगा दी गई है, वहीं उक्त स्थान में अन्य शुभकार्य जैसे मुंडन, ब्राह्मण भोज भी स्थगित कर दिए गए । मेला तथा परिसर के अंदर दुकान भी नही लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओ में उदासी छायी हुई है, किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नही होना है । प्रसिद्ध स्थान होने के कारण श्रद्धालुओ की भीड़ प्रतिबंध के बावजूद उमर परी है । रामपुर, पकठौल, किरतौल, नोनपुर, बभिगामा,लखनपुर गांव के अलावा प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर, दहिया रसलपुर, मलहीपुर, महेशपुर, मानोपुर, मोख्तियारपुर, सूर्यपुरा, पासोपुर, तेयाय आदि गाँव में स्थित मां के मंदिर में कोरोना काल के बावजूद मां की आराधना में जमे हैं श्रद्धालु । प्रशासन के दबाव के बावजूद श्रद्धालु मां के दरवार को प्रकाश सहित अन्य तरह से साज सज्जा की है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button