*अंबेडकर कल्याण छात्रावास में लोकप्रिय सांसद स्व० रामचंद्र पासवान के तैल्य चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार समस्तीपुर:- जिले के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास काशीपुर समस्तीपुर के दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकप्रिय सांसद माननीय स्व० रामचंद्र पासवान के तैल्य चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीँ उनके तैल्य चित्र पर सभी छात्र पुष्प अर्पित किया और उनके आत्मा […]

Loading

 

समाचार संपादक रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- जिले के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास काशीपुर समस्तीपुर के दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकप्रिय सांसद माननीय स्व० रामचंद्र पासवान के तैल्य चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

वहीँ उनके तैल्य चित्र पर सभी छात्र पुष्प अर्पित किया और उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि हमारे दलित समाज के एक महानायक को हम लोगो ने खो दिया है।इस मौके पर युवा लोजपा नेता राजा पासवान, लोजपा नेता राजीव कुमार,

महिला जिला अध्यक्ष रीना सहनी, लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा, विकाश कुमार झा, युवा जिला उपाध्यक्ष अरुण पासवान, मोहम्मद आलमगीर, छात्र नायक राम सिंह पासवान, संतोष पासवान, जगन्नाथ कुमार, मनीष कुमार, राजनीतिक राम, सोनू रजक, संतोष मांझी, रवि कुमार, चंदन राम, छात्रावास के छात्रगन सहित कई छात्र और लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Loading