बाल विकास पदाधिकारी रंजना कुमारी को गुलदस्ता देकर विदाई की गई
बाल विकास पदाधिकारी रंजना कुमारी को गुलदस्ता देकर विदाई की गई 
जे टी न्यूज, परबत्ता/ खगड़िया :
परबत्ता प्रखंड के बाल विकास पदाधिकारी रंजना कुमारी को विदाई के शुभ अवसर पर गुलदस्ता देकर विदाई करते हुए सेविका नादरा खातून वही नए प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी फूलों कुमारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए सेविकानद्र खातून इस मौक पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सुलेमान, डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार , बड़ा बाबू विपिन कुमार सहित दर्जनों एलएस सेविका सहायिका मौजूद थे

