सीमायी बाजार लदनियां में टायर एजेंसी खुलने से लोगों में खुशी
सीमायी बाजार लदनियां में टायर एजेंसी खुलने से लोगों में खुशी
जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां बाजार से सटे सोनापुर गांव में जेके टायर एजेंसी का उद्घाटन विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर जेके टायर कंपनी के रिजनल मैनेजर नीरज कुमार पाठक, टू विलर के रिजनल मैनेजर दुर्गा प्रसाद राय व टेरिटरी मैनेजर निजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से करतल ध्वनि के बीच किया।
अपने संबोधन में इन लोगों ने कहा कि यह टायर लोगों को उचित मूल्य पर दिया जाएगा।
मौके पर संचालक ओउम शंकर चौधरी, समाजसेवी संतोष कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। लोगों ने कहा कि शहर की तरह लदनियां बाजार में उक्त एजेंसी के खुलने से लोगों में खुशी है।