तेजस्वी यादव पहुंचे जितवारपुर किया सभा को सम्बोधित

तेजस्वी यादव पहुंचे जितवारपुर किया सभा को सम्बोधित

जे टी न्यूज,

 

समस्तीपुर: बिहार अधिकार यात्रा के तहत आज शुक्रवार को देर शाम जितवारपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए और बिहार में कारखाने और उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकले है l नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह यात्रा केवल राजनीतिक संदेश भर नहीं है बल्कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों की आवाज है l उन्होंने इसे नौजवानों की बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों और मजदूरों के सम्मान और उद्योग-कारखानों की स्थापना की दिशा में बड़ा अभियान बताया l उनके अनुसार, बिहार में आज भी विकास और रोजगार का अभाव सबसे बड़ी समस्या है और इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं l

 

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल है और जनता इससे त्रस्त हो चुकी है l उन्होंने कहा, ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है l जनता कह रही है – ‘2025′ बहुत हुए नीतीश l लोग अब बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव निश्चित तौर पर होगा l जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा नीतीश सरकार के प्रति जनता की नाराजगी बढ़ रही है। एनडीए सरकार के पास कोई विजन नहीं है। सरकार उनका नकल कर रही है। उन्होंने नया बिहार बनाने के लिए मौजूद आम लोगों से हाथ उठाकर सहमति मांगी। स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता आशा भरी निगाहों से बिहार के भविष्य के रूप में देख रही है l बिहार में बदलाव तय है l राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है l विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी l इसके पूर्व स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को केवस लख्खी चौक से लगभग 750 मोटर साइकिल तथा 25 घोड़ा के साथ रिसीव किया l जितवारपुर चौक पहुंचने पर लगभग 01 दर्जन जेसीबी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर फूलों की वर्षा की गई l स्थानीय विधायक ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत मिथिला परंपरा से भी किया l इस अभूतपूर्व व शानदार स्वागत से नेता प्रतिपक्ष गदगद नजर आ रहे थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने l उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l

Related Articles

Back to top button