दलसिंहसराय में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई

दलसिंहसराय में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समि ति की बैठक बुलाई गई

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय:
थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा के अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में वीडियो राजीव कुमार,सीओ नेहा कुमारी और थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम समेत विभिन्न पूजा समिति के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में पूजा शांतिपूर्ण एवं शांति वातावरण में मनाने की सलाह दी गई। वहीं डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा की पूजा सामाजिक और धार्मिक आस्था का पर्व है। इसलिए सभी लोगों को नैतिक जिम्मेदारी है। की पूजा को शांति पूर्ण तरीके से मनाई जाय । सभी पूजा समितियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा विधि व्यवस्था समेत अन्य बातों पर निगरानी रखने की बात कही। वहीं वीडियो राजीव कुमार ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन पर जोर दिया। वहीं थाना अध्यक्ष महोदय आलम ने सभी पूजा समिति चौक चौराहे पर गश्ती दल रहने की जानकारी दी। सभी पूजा समिति की कार्यकर्ता बैच लगाकर रहे।और सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें एवं कोई भी घटना की जानकारी प्रशासन को दें।ताकि शीघ्र कार्रवाई की जाए डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button