जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 25 कोषांगों की बैठक आयोजित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 25 कोषांगों की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया : जिला के सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में कुल 25 कोषांगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कोषांगों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने सभी कोषांग प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।

बैठक में विभागीय नोडल पदाधिकारी एवं वरीय नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने कोषांगों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।



