आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना में उमड़ा आस्था का सैलाब

आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना में उमड़ा आस्था का सैलाब

जेटी न्यूज मुरलीगंज/मधेपुरा :


शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। मां दुर्गा के मंदिरों में दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में भक्ति-भाव और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

चारों तरफ मंदिरों से गूंजते भक्तिभजन से माहौल पूरी तरह श्रद्धामय हो गया है। लोग नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में आवाजाही इतनी बढ़ी हुई है कि मेला जैसा दृश्य प्रतीत हो रहा है।

पूजा पंडालों और मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला बल समेत पुलिस-प्रशासन के जवान तैनात हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिरों के पास दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं मेला परिसर में विभिन्न तरह की दुकानें सज गई हैं, जहां श्रद्धालु खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र के मुरलीगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, रेलवे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, भेलाही, दिग्घी, गोलबाजार, रामपुर, कोल्हायपट्टी, दीनापट्टी, नवटोल, भतखोड़ा, पोखराम, तमौट परसा, खाड़ी सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रचंड धूप में भी श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का उत्साह चरम पर है। बताया गया कि सभी पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button