पत्रकार शंकर सुमन को भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्रकार शंकर सुमन को भावभीनी श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज, मुरलीगंज, मधेपुरा
ज़ी न्यूज़ के संवाददाता शंकर कुमार सुमन के निधन पर मंगलवार को भतखोरा बाजार में सुधीर कुमार सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा की अध्यक्षता भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने की। उन्होंने शंकर सुमन को निडर, साहसी एवं बेबाक पत्रकार बताते हुए कहा कि उनका योगदान पत्रकारिता जगत के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया जीवच मंडल, राजद के वरीय नेता गोसाई ठाकुर, अवकाश प्राप्त शिक्षक त्रिवेणी यादव, प्रोफेसर जुगल किशोर यादव तथा वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शंकर सुमन लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे और निर्भीक, ईमानदार तथा समाज हित में कार्य करने वाले पत्रकार थे।

सभा में समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष शाह, मनोज शाह, डॉ संजय कुमार ,भुवनेश्वरी महतो, विकास कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, पंकज कुमार गुप्ता समेत अनेक समाज सेवियों एवं ग्रामीणों ने दिवंगत पत्रकार के तेल-चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button