हसनपुर महागठबंधन में हुई टूट वरिष्ठ राजद नेत्री विभा देवी ने पार्टी छोड़ा
हसनपुर महागठबंधन में हुई टूट वरिष्ठ राजद नेत्री विभा देवी ने पार्टी छोड़ा

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह बिथान प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने राजद पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, बताते चले की विगत दो दशकों से राजद के शीर्ष नेताओं के दिशा निर्देश पर दिन-रात मेहनत करने वाली वरिष्ठ राजद नेत्री पूर्व विधायक प्रतिनिधि विभी देवी आज देर रात पार्टी के कार्यशैली को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दी है। दूरभाष के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार विभा देवी ने बताई की राष्ट्रीय जनता दल गरीबों के मसीहा लालू यादव वाला राष्ट्रीय जनता दल पार्टी नहीं रहा , अब यह तेजस्वी यादव का राष्ट्रीय जनता दल हैं जिसमें पुराने कार्यकर्ताओं के मेहनत को नजर अंदाज किया जा रहा हैं, अब यहां सिर्फ विधायक एवं सांसद के बेटा ,पत्नी या बहू को ही टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा। विगत दो दशकों से राजद के सच्चे सिपाही के तरह राजद के लिए दिन-रात मेहनत करने वाली विभा देवी ने पार्टी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया फिलहाल वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ी है इसका खुलासा करने से परहेज करती रही।।




