*दूसरे प्रदेश से बिहारी मजदूर और छात्रों को बिहार लाने का किया स्वागत…।*
*सीताराम येचुरी सहित तमाम विपक्षी दलों के दवाब में लिया गया फैसला, निर्णायक जीत...।*


ठाकुर वरुण कुमार।
पटना::- सीपीआई(एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि दूसरे प्रदेश से बिहारी मजदूर और छात्रों को बिहार लाने का फैसला पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी सहित तमाम विपक्षी दलों के दवाब में लिया गया फैसला एक निर्णायक जीत है।
सुशील मोदी द्वारा यह बयान “की सरकार उन लोग को लाने में असमर्थ है” यह बयान सरकार द्वारा लिया गया निर्णय से मुकरना है। सुशील मोदी की राजनीति हमेशा दगाबाज की रही है।
पार्टी सरकार से मांग करती है की बिहारी मजदूरों और छात्रों की जांच कराकर उन्हें अविलंब लाने का प्रयास करे। बिहारी मजदूर और जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन यापन करने के हर मुफ्त राशन और प्रत्येक परिवार को 7500 रुपया दिया जाय।
बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का मुआवजा देने, रब्बी फसल के खरीद के लिए क्रय केंद्र खोलने, मनरेगा मजदूरों को कृषि कार्य से जोड़ने तथा उनके मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर किसान और खेत मजदूर संगठनों की ओर से 1 मई के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।



