बाइक की ठोकर से 32 वर्षीय मजदूर की हुई मौत

बाइक की ठोकर से 32 वर्षीय मजदूर की हुई मौत


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमंनपुर दक्षिणी पंचायत के बरहगामा गांव में बाइक की ठोकर से 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बरहगामा गांव निवासी श्याम साह उम्र 32 वर्ष, पिता महेंद्र शाह शाम के तकरीबन 7:00 बजे पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले थे उसी बीच उत्तर दिशा की ओर से आ रही बाइक ने श्याम साह को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह बुड़ी तरह ज़ख़्मी हो गए वहीं परिजन जख्मी के हालत‌ में इलाज के समस्तीपुर ले जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना खानपुर थाना को दी गई मौके पर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी अपने दलबल के साथ पहुंचे और डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव वालो का कहना है गाडी कि रफ्तार से एक्सीडेंट की घटना मेरे गांव में लगातार हो रहा है एक बार फिर एक गरीब की जान ले ली गई। श्याम साह प्रदेश में मंजूरी कर 6 बच्चे और दो मां बाप को पालन-पोषण करता था श्याम साह को चार लड़की और दो लड़का बताया जा रहा है वहीं परिजनों का कहना है कि घर में कमाने वाला एक यही व्यक्ति था और आज दुनिया से चला गया अभी छोटे-छोटे बच्चों को कौन देखेगा । अब देखना यह है की कानून इस पर क्या कार्रवाई करती है।

Related Articles

Back to top button