मधुबनी में दस में नौ सीटों पर एनडीए का कब्जा, महागठबंधन को एक सीट का नुकसान
पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ हारे
मधुबनी में दस में नौ सीटों पर एनडीए का कब्जा, महागठबंधन को एक सीट का नुकसान
पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ हारे
जे टी न्यूज, मधुबनी ( प्रो अरुण कुमार)

मधुबनी जिला मुख्यालय के आर के कालेज में मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. एनडीए के आये चुनावी सुनामी ने महागठबंधन का एक तरह से सूफरा साफ कर दिया.पिछले चुनाव में महागठबंधन को दो सीटें मिली थी. इस बार महज एक सीट से संतोष करना पडा है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी चुनाव परिणाम के अनुसार मधुबनी जिले के दस में नौ सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जिले की सिर्फ एक विस्फी सीट से राजद के उम्मीदवार आसिफ अहमद जीतने में कामयाब रहे हैं.
आसिफ ने बिस्फी सीट भाजपा के सिटिंग विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को हराकर प्राप्त किया है.
आसिफ पहली बार चुनाव लडा और जीत दर्ज की.हलाकि गत चुनाव में हरिभूषण ठाकुर बचौल यह सीट आसिफ के पिता राज्य सभा सदस्य फैयाज़ अहमद को हराकर झटकी थी.

मधुबनी सीट से दो बार के राजद विधायक चुनाव हार गये हैं. उन्हें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के माधव आनंद ने हराया है.
झंझारपुर सीट को बचाने में पुनः भाजपा उम्मीदवार कामयाब रहे हैं उन्होंने भाकपा उम्मीदवार रामनारायण यादव को पराजित किया है.
फुलपरास की सीट पुनः बचाने में परिवहन मंत्री शीला मंडल कामयाब रही है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुबोध मंडल को पराजित किया है.
लौकहा सीट के सिटिंग विधायक भारत भूषण मंडल चुनाव हार गये हैं. उन्हें जदयू उम्मीदवार सतीश साह ने पराजित किया है.

राजनगर सुरक्षित सीट से युवा उम्मीदवार भाजपा के सुजीत पासवान ने जदयू उम्मीदवार विष्णु देव मोची को भारी मतों से पराजित कर दिया है.
खजौली सीट पर भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने फिर से अपना कब्जा बरकरार रखा है. उन्होंने राजद उम्मीदवार ब्रज किशोर यादव को पराजित किया है.
हरलाखी सीट पर जदयू के सिटिंग विधायक सुधांशु शेखर अपना कब्जा बरकरार रखा है. उन्होंने भाकपा उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय को पराजित किया है.
इधर बेनीपट्टी सीट पर भाजपा विधायक विनोद नारायण झा फिर से जीतने में कामयाब रहे हैं. इन्होने कांग्रेस उम्मीदवार नलिनी रंजन झा को पराजित किया है.
बाबूबरही सीट बचाने में जदयू विधायिका मीना कामत कामयाब रही है. उन्होंने राजद उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह को पराजित किया है.



