प्रथम प्रयास में गांव की बेटी बनी एस आई
प्रथम प्रयास में गांव की बेटी बनी एस आई
जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : आदर्श थाना क्षेत्र के सोंगर गांव की रहने वाली बेटी अंबिका प्रथम प्रयास में सब इंस्पेक्टर बनकर गांव का नाम रौशन किया साथ ही गांव में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणा बनी । गांव के किसान गणेश राय एवं संजू देवी की बेटी अंबिका कुमारी प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर अपने घर परिवार, गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है।अंबिका की प्रारंभिक एवं मैट्रिक तक की शिक्षा गांव से हुई । वह गांव के सोंगर हाई स्कूल से वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा पास की। वर्ष 2018 में इंटर और वर्ष 2021 में स्नातक की शिक्षा समस्तीपुर से प्राप्त की।अंबिका गांव में रहकर ही बीपीएससी की तैयारी कर रही है। वह बचपन से ही मेधावी छात्र रही है । चार भाई बहन में अमृता सबसे बड़ी है ।अंबिका के चाचा सुरेश कुमार यादव चाणक्या इंटरनेशनल स्कूल के संचालक है उन्ही के सानिध्य में वह बीपीएससी की तैयारी कर रही है।अंबिका अपने सफलता का श्रेय अपने दादा भज्जू राय, दादी शांति देवी, माता संजू देवी, पिता गणेश राय, चाचा सुरेश यादव एवं गुरुजनों के आशीर्वाद को देती है ।