विधानसभा चुनाव में जनबल पर भारी पडा धनबल- बिष्णेदेव भंडारी

विधानसभा चुनाव में जनबल पर भारी पडा धनबल- बिष्णेदेव भंडारी

जे टी न्यूज,मधुबनी,

राजद के मधुबनी जिला उपाध्यक्ष बिष्णु देव भंडारी ने कहा है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनबल पर भारी पडा है धनबल. जारी प्रेस नोट में श्री भंडारी ने कहा है कि इस चुनाव में ब्यापक पैमाने पर न सिर्फ धनबल का प्रयोग हुआ है बल्कि सत्ता का दुरुपयोग भी हुआ है.

जनता का भारी समर्थन को धनबल से तोरने मरोरने का काम सत्ता पक्ष के लोगों ने किया है. यही कारण है कि मधुबनी जिला सहित समूचे बिहार में गरीब उम्मीदवारों के जीतने के लाले पड गये.

इस चुनाव में बडे पैमाने पर हुए धनबल के प्रयोग से विरोधी दल के लोग जीतने बाली सीटों पर भी हार गये. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव में अथाह धनबल के प्रयोग को रोकने में विफल रहा है.

उन्होंने कहा कि यहा के वोटर धनबल के आगे पार्टी की प्रतिबधता और समर्पण को शायद भूल गये और नतीजा उलट हो गया.

उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव ने यह साबित कर दिया की समाज के कमजोर लोगों की आबाज बुलंद करने बाले की आबाज साजिसन दबाई जाती रहेगी.

Related Articles

Back to top button