बिस्फी की हार से बड़बोले नेताओं को सबक लेना चाहिए – मनोज झा
बिस्फी की हार से बड़बोले नेताओं को सबक लेना चाहिए - मनोज झा

मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने बिस्फी विधानसभा के चुनाव और यहाँ हुए अप्रत्याशित परिणाम को लेकर कहा है की ये मिथिला राज्य विरोधियों की हार है। जिससे भविष्य में राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को सबक लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मिथिला राज्य को लेकर यहाँ के विधायक द्वारा जिस तरीक़े से अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया गया वर्तमान चुनाव परिणाम उसी का नतीजा है। मनोज झा ने कहा कि प्रतिष्ठित मिथिला राज्य का मुद्दा करोड़ों मिथिला वासियों के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है। यहाँ की जनता मिथिला क्षेत्र का मजाक बनाना किसी हाल में सहन नहीं करेगी। बिस्फी विधानसभा को मुलभूत सुविधा विहीन क्षेत्र बताते हुए उन्होंने कहा है कि आज तक इस दिशा में किसी भी विधायक ने कोई ख़ास काम नहीं किया है। उन्होंने क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक से इस दिशा में समुचित काम किए जाने की वकालत भी की। उन्होंने बिस्फी विधानसभा में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को शर्मनाक बताया है और कहा है कि इसके लिए शीघ्र ही आंदोलनात्मक रूप रेखा तय किया जाएगा।


