टी पी कॉलेज मधेपुरा में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार का भव्य स्वागत

टी पी कॉलेज मधेपुरा में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार का भव्य स्वागत

जे टी न्यूज, मधेपुरा:

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार का आज गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने उन्हें अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर की लिखित ‘गांधी विमर्श’ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर भी उपस्थित रहे।

 

प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में एनएसएस की गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित हो रही हैं और महाविद्यालय में एक सेहत इकाई भी कार्यरत है, जो छात्रों को सामाजिक व स्वास्थ्यगत गतिविधियों से जोड़ती है।

 

कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधांशु ने जानकारी दी कि इसी महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button