सेंट पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज, बीरसिंहपुर में संविधान दिवस कार्यक्रम संपन्न

सेंट पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज, बीरसिंहपुर में संविधान दिवस कार्यक्रम संपन्न


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : सेंट पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज, बीरसिंहपुर में आज संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। ध्यातव्य है कि कॉलेज को नैक द्वारा ग्रेड बी प्लस प्लस से मान्यता प्राप्त है। संविधान के अंगीकृत होने के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्तीपुर के सचिव श्री मनोज कुमार उपस्थित थे। उनके द्वारा शिक्षा के अधिकार, संविधान की मूल आत्मा, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की भूमिका, तथा नागरिकों की संवैधानिक जिम्मेदारियों पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। श्री कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान न केवल विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का मार्गदर्शक दस्तावेज है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की गरिमा, समानता और न्याय की सुनिश्चितता का संवाहक भी है।

वरिष्ठ अधिवक्ता समीर कुमार और आदर्श पासवान ने युवाओं से संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज की सह-पाठयक्रम समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समस्तीपुर के संयुक्त सहयोग से किया गया। मंच पर संविधान की प्रति और संसद भवन के प्रतीकात्मक चित्रों ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बनाया। समारोह में कॉलेज के प्राध्यापकों, प्रशिक्षु शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button